Rajasthan BSTC Cut off 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए ये रहेगी संभावित कट लिस्ट जानिए केटेगरी वाइज

Rajasthan BSTC Cut off 2024 – राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2024 को उमीदवार यहां पर देख सकते है। राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एग्जाम की संभावित कट ऑफ यहां पर देखने को मिल जाएगी। एग्जाम विभाग की और से ऑफिसियल कट ऑफ मार्क्स को केटेगरी वाइज रिजल्ट के साथ जारी करने वाला है। जो विधार्थी राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा दे चुके है उन को अब राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ का इंतजार था जो अब पूरा होने वाला है।

Rajasthan BSTC Cut off 2024

राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राज्य में संचालित सभी DELED कॉलेज में अड्मिशन दिया जायेगा। बहुत से अभियर्थी के द्वारा 30 जून को दोपहर 12:30 से 3:30 तक आयोजित होने वाली राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम को दे चुके है और अब कॉलेज में अड्मिशन के लिए राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एग्जाम की संभावित कट ऑफ लिस्ट की तलाश करने में लगे हुए है। अभियर्थी को ऑफिसियल और संभावित कट ऑफ की डिटेल्स यहां पर दी गई है।

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एग्जाम होने के बाद रिजल्ट जारी किया जायेगा। जिस के माध्यम से विधार्थियो को कॉलेज में प्रवेश दिया जायेगा। उमीदवार अब इस बार को जानने की इच्छा रखते है की इस साल की कट ऑफ क्या रहने वाली है। आप की सुचना के लिए बता दे की सभी जिलों की कॉलेज वाइज और कॉलेज में रिक्त सीटों के आधार पर कट ऑफ लिस्ट जारी की जाने वाली है।

Rajasthan BSTC Cut off 2024
Rajasthan BSTC Cut off 2024

BSTC Cut off 2024 संभावित लिस्ट

पहले तो उमीदवारो के लिए एग्जाम बोर्ड ने परीक्षा करवाने के बाद ऑफिसियल आंसर शीट उपलब्द करवाई है। जिस की मदद से सभी विधार्थी अपने स्कोर कार्ड का अनुमान लगा चुके है। अब वे इस साल की रहने वाली राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम की संभावित कट ऑफ 2024 को देख सकते है।

CategoryCut off Marks
सामान्य425 से 445
ओबीसी405 से 415
ईडब्ल्यूएस395 से 405
अनुसूचित जाति355 से 375
अनुसूचित जनजाति365 से 380

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड कट ऑफ मार्क्स 2024 डिटेल्स

विधार्थियो को बता दे की राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड एंट्रेस पास करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम कट ऑफ अंक प्राप्त करना होगा।राजस्थान बीएसटीसी की संभावित कट ऑफ 2024 से जुडी हुई सुचना हमने यहां उपलब्ध करवा दी है। यदि किसी विधार्थी के इससे भी कम नंबर आ रहे है तो वे सभी अपनी काउंसलिंग करवा सकते है। क्युकी यदि आप को कॉलेज अलॉट नहीं होगा तो फीस वापिस मिल जाएगी। आप को ऑफिसियल कट ऑफ मार्क्स ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी।

Rajasthan BSTC Cut off 2024 check link

official WebsiteClick Now
Rajasthan BSTC Result 2024Click Here
Home PageClick Now

इस पेज की मदद से उमीदवारो को राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2024 की जानकारी दी गई है। अभियर्थी यहां पर उपलब्द सुचना की मदद से अपने राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड कट ऑफ मार्क्स केटेगरी वाइज 2024 को चेक कर सकते है। किसी विधार्थी का कोई सवाल ही तो डायरेक्ट कमेंट कर पूछ सकते है। हम उम्मीद करते है की आप को सम्पूर्ण सुचना यहां पर देखने को मिल गई होगी।

Leave a Comment