PTET College Allotment Result 2024 Out पीटीईटी कॉलेज पंसंद नहीं आया तो करे पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन

PTET College Allotment Result 2024 – वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा प्री-टीचर-एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीटीईटी) 2024 के लिए कॉलेज अलॉट लिस्ट को जारी करने वाला है। जिन को उमीदवार यहां पर दी हुई प्रोसेस की मदद से चेक कर सकते है। अनेक विधार्थी जो राजस्थान पीटीईटी एग्जाम देने के बाद काउन्सलिंग प्रोसेस में शामिल हो चुके है और अब दो ईयर पाठ्यक्रम और चार ईयर पाठ्यक्रम के लिए राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग कॉलेज अलॉट लिस्ट जारी होने का इंतजार है। आप इस पेज की मदद से सम्पूर्ण जानकारी को चेक कर सकते है।

Latest Update – राजस्थान पीटीईटी प्रथम आवंटन परिणाम 19 जुलाई को जारी किया जा रहा है। अभियर्थी अधिक सुचना के लिए इस पेज के साथ जुड़े रह सकते है।

PTET College Allotment Result 2024

बड़ी संख्या में छात्रों ने पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद परीक्षा में शामिल हुए थे। और आधिकारिक लिंक पर परिणाम की घोषणा होने के बाद रिजल्ट को चेक कर चुके है। जो अभियर्थी परिणाम जारी होने के काउंसलिंग करवा चुके है। उन को ऑफिसियल जानकारी के अनुसार, वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने 17 जुलाई 2024 को 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए और 02 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्री-टीचर-एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीटीईटी) प्रथम आवंटन परिणाम जारी किया। अभियर्थी यहां पर दी हुई प्रोसेस की मदद से इसको चेक कर सकते है।

राजस्थान पीटीईटी के लिए काउंसलिंग 6 जुलाई 2024 से शुरू हुई थी और काउंसलिंग करवाने के अंतिम तिथि 12 जुलाई थी। विधार्थियो के लिए ऑनलाइन राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग कैलेंडर जारी किया गया था। जिस के अनुसार पीटीईटी कॉलेज अल्लोत्मेंट लिस्ट रिजल्ट 17 जुलाई से देखने के लिए शुरू कर दिया जायेगा।

PTET College Allotment Result 2024
PTET College Allotment Result 2024

ptetvmou2024.com Counselling College Allot List Result 2024

Name of DepartmentVardhman Mahaveer Open University, Kota
Course NamePre Teacher-Eligibility Test (PTET)
Year2024
Admission offeredB.Ed and BA. B.Ed / B.Sc. B.Ed Course
Exam Date9 June 2024
Counseling Form6 July to 12 July 2024
PTET College Allotment 1st List 202419 July 2024
Post CategoryCollege Allot list
official Websiteptetvmou2024.com

पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेन्ट लिस्ट रिजल्ट 2024

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग के लिए बड़ी संख्या में आवेदक के द्वारा सफलतापूर्वक काउंसलिंग फॉर्म को भरा गया है और अब राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 1st लिस्ट कब आएगी के बारे में पूछने में लगे हुए है। ऑफिसियल सुचना के अनुसार बता दे की आयोग पीटीईटी कॉलेज अल्लोत्मेंट 1st लिस्ट रिजल्ट 2024 को 17 जुलाई को जारी करेगा। जिस को देखने का लिंक इस पेज में निचे दिया गया है।

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 1st लिस्ट 2024

PTET Allotment list Result 2024

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग फॉर्म 2024 को भरने वाले उमीदवारो के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर दो ईयर पाठ्यक्रम और चार ईयर पाठ्यक्रम के लिए PTET Allotment list Result 2024 जारी किया जा रहा है। जिस को उमीदवार विभाग की दी हुई ऑफिसियल वेबसाइट ptetvmou2024.com की मदद से सीधा चेक कर सकते है। विधार्थी 1st काउन्सलिंग लिस्ट को नाम वाइज आसानी से चेक कर पाएंगे।

How to check PTET College Allotment Result 2024

जो विधार्थी पीटीईटी काउंसलिंग लिस्ट रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद इसको कैसे देखे को खोज करने में लगे हुए है, वे यहां पर दी हुई VMOU की डायरेक्ट ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट कर सकते है।

अब आप को ptetvmou2024.com का होम पेज देखने को मिल जायेगा। जिस में बीएड और बीए बीएड / बीएससी बीएड कोर्स का लिंक देखने को मिल जायेगा। जिस में अपने कोर्स कर चयन कर लेगे।

आगे विधार्थी को इसके बाद PTET College Allotment List 2024 Result देखने को मिल जायेगा। अब आप से मांगी गई जनकरी को दर्ज करना होगा।

अंत में प्रोसेस को पूरा करे और सबमिट कर ले। आप को कोनसी कॉलेज अलॉट हुई है इसमें चेक कर सकते है।

PTET College Allotment Result 2024 link Name Wise

पीटीईटी कॉलेज अल्लोत्मेंट लिस्ट रिजल्ट 2024 – यहां पर क्लिक करे

अन्य अपडेट सुचना – यहां क्लिक करे

Leave a Comment