Jharkhand CGL Exam Center 2024: जेएसएससी सीजीएल एग्जाम सेण्टर जारी, करे चेक यहां पर डायरेक्ट

Jharkhand CGL Exam Center 2024 – जो झारखंड कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल सीजीएल भर्ती परीक्षा 2024 के आयोजित होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। उन सभी के लिए एग्जाम सेंटर की सुचना एग्जाम विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है। बहुत से परीक्षार्थी जो इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे है। वे सभी यहां पर दी हुई सुचना की मदद से अपने परीक्षा केंद्र की जांच कर सकते है।

Update News – (JSSC) ने सीजीएल की एग्जाम तिथि 21 सितम्बर और 22 सितम्बर निर्धारित की है। अभियर्थी परीक्षा केंद्र से जुडी हुई डिटेल्स यहां पर प्राप्त कर सकते है।

Jharkhand CGL Exam Center 2024

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (JSSC CGL Exam 2024) का आयोजन 21 सितम्बर और 22 सितम्बर को होगा। जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) एडमिट कार्ड 2024 सितंबर 2024 के दूसरे सप्ताह में, परीक्षा से लगभग 7-10 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार आधिकारिक JSSC वेबसाइट jssc.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है।

बहुत से उमीदवार जिन के द्वारा Jharkhand CGL Exam Center 2024 की तलाश की जा रही है। उन सभी का इंतजार पूरा हो चूका है। जिन उम्मीदवारों ने झारखंड कंबाइड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से जेएसएससी सीजीएल री-एग्जाम सेण्टर 2024 को देख सकते है।

Jharkhand CGL Exam Center 2024
Jharkhand CGL Exam Center 2024

www.jssc.nic.in CGL Exam Center 2024

Exam Department NameJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Exam NameJSSC Graduate Level Competitive Exam
ModeOMR Based
Job LocationJharkhand
Exam Date21 September & 22 September 2024
Admit Card DateSeptember 2024 (Second Week)
Exam CityReleased Here
CategoryExam Center
official Websitehttp://jssc.nic.in/

झारखंड सीजीएल एग्जाम सेण्टर 2024

झारखंड सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2023 को शुरू हुई थी और इसमें आवेदन करने के लिए उमीदवारो को 3 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया था इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 28 जनवरी 2024 और 4 फरवरी 2024 को आयोजित होनी थी। परन्तु एग्जाम को बाद में रद्द कर दिया गया था। अब दुबारा से एग्जाम का आयोजन एग्जाम तिथि के अनुसार किया जा रहा है। झारखंड सीजीएल एग्जाम सेण्टर 2024 की खोज करने में लगे हुए है। वे सभी यहां से एग्जाम सेण्टर को डिटेल्स से देख सकते है।

  • अभ्यर्थी का नाम – आपका पूरा नाम जैसा कि आवेदन पत्र में दर्ज किया गया है।
  • परीक्षा का नाम – झारखंड सीजीएल एग्जाम के लिए आयोजित परीक्षा का नाम।
  • परीक्षा की तिथि और समय– परीक्षा आयोजित होने की तारीख और समय।
  • परीक्षा केंद्र – परीक्षा देने का स्थान।
  • केंद्र का पता – परीक्षा केंद्र का पूरा पता।
  • रिपोर्टिंग का समय -परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय।

How to check Jharkhand CGL Exam Center 2024

पहले तो अभियर्थी को यहां पर दी हुई डायरेक्ट एग्जाम डिपार्टमेंट की डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। इस के बाद आप को एडमिट कार्ड या एग्जाम सेण्टर का लिंक जैसा लिंक मिल जायेगा।

अब आप को JSSC CGL Exam का नोटिफिकेशन देखने को मिल जायेगा। जिस सक्रिय लिंक पर जाना है। उस के बाद नया पेज देखने को मिल जायेगा।

यहां पर परीक्षार्थी को लॉगिंग डिटेल्स को दर्ज करके सबमिट करना होगा। अब स्क्रीन पर एग्जाम सेण्टर और अन्य डिटेल्स देखने को मिल जाएगी।

JSSC CGL Exam Center 2024 Important link

official WebsiteClick Here
Home Pagewww.freeresult.org

जेएसएससी सीजीएल एग्जाम सेण्टर 2024: परीक्षा पैटर्न

PaperSubjectप्रश्नों की संख्याकुल अंक
Istहिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषाप्रति विषय 60 प्रश्न360 अंक (प्रति विषय 180 अंक)
IIndउम्मीदवार द्वारा चुनी गई क्षेत्रीय या चयनित भाषा100कुल अंक: 300
IIIrdसामान्य विज्ञान, सामान्य अध्ययन, तर्क और मानसिक क्षमता, मात्रात्मक योग्यता, झारखंड का सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर150कुल अंक: 450

Leave a Comment