Bijali Bill Fix Charge: बिजली के बिलों में फिक्स चार्ज में हुई बढ़ोतरी, देखे अब कितना बिल आएगा

Bijali Bill Fix Charge – बिजली उपभोक्ताओं के लिए अगस्त माह में ऑफिसियल सुचना जारी हुई है। जिस के अनुसार बिजली के बिलों में इस महीने से फिक्स चार्ज में हुई बढ़ोतरी हुई है। आप भी इस पेज की मदद से इस बात की सुचना ले सकते है। की अब बिजली उपभोक्ताओं को किस दर से बिजली बिल जमा करवाना होगा।

Bijali Bill Fix Charge

राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने इसी माह के शुरू में तीनों विद्युत वितरण निर्गमन के लिए नए टैरिफ नियम जारी किये गए है। बिजली विभाग के द्वारा जयपुर अजमेर और जोधपुर विद्युत वितरण निर्गमन के लिए वर्ष 2024-25 हेतु यह निर्देश दिए गए है। आयोग द्वारा स्थाई शुल्क समेत बिजली यूनिट दरों में बढ़ोतरी विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं पर लागू कर दी है। अब विभिन्न श्रेणी के लिए बिजली उपभोक्ताओं से 5 से 15% तक शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। इस समय बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर आ गई है, जो आप लोगो तक इस पेज की मदद से पहुंचे गई है।

Bijali Bill Fix Charge
Bijali Bill Fix Charge

बिजली के बिलों में फिक्स चार्ज में हुई बढ़ोतरी

सार्वजनिक सूचना के अनुसार प्रदेश में बीपीएल आस्था श्रेणी समेत अघरेलू श्रेणी वाले उपभोक्ताओं से 1 अगस्त से बिजली बिलों में स्थाई शुल्क समेत अब 50 मिनट बिजली खपत से लेकर 500 यूनिट बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में इस माह से 20 से 75 रुपए तक प्रतिमा अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

स्थाई शुल्क में बदलाव

  • पहले: ₹230 प्रति माह
  • अब: ₹250 प्रति माह

विद्युत यूनिट दरें

  • पहले: ₹3.50 प्रति यूनिट
  • अब: ₹4.75 प्रति यूनिट

लघु उपभोक्ता:

  • पहले: ₹125 प्रति माह
  • अब: ₹150 प्रति माह

सामान्य घरेलू श्रेणी (150 से 300 यूनिट तक)

  • स्थाई शुल्क पहले: 275 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
  • स्थाई शुल्क अब: 300 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह

300 यूनिट मासिक उपभोग पर विद्युत शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सामान्य घरेलू श्रेणी (300 से 500 यूनिट तक)

  • विद्युत उपभोग शुल्क यथावत
  • स्थाई प्रभार पहले- 345 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
  • स्थाई प्रभार अब- 400 रुपए प्रति माह

सामान्य घरेलू श्रेणी (500+ यूनिट तक)

  • स्थाई प्रभार पहले- 400 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
  • स्थाई प्रभार अब – 450 रुपए प्रति माह

यहां पर आप को किस यूनिट तक कितने रुपए लगेंगे और स्थाई सुलक कितना बढ़ाया गया है, यह जानकारी बताई गई है। बिजली उपभोक्ताओं को अधिक सुचना के लिए विद्युत वितरण निगम के द्वारा नए टैरिफ आदेश को चेक करना होगा।

Leave a Comment