Rajasthan PTET College List 2024: पीटीईटी काउंसलिंग के लिए नजदीकी कॉलेज लिस्ट यहां से देखे

Rajasthan PTET College List 2024 – राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग कॉलेज लिस्ट 2024 को आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। जो विधार्थी काउंसलिंग शुरू होने के बाद कॉलेज अलॉटमेंट के लिए अपने नजदीक की कॉलेज सर्च करने में लगे हुए थे उन सभी के लिए यहां पर पीटीईटी काउंसलिंग के लिए कॉलेजों की लिस्ट उपलब्द करवा दी गई है। उमीदवार अपने दो ईयर पाठ्यक्रम और चार ईयर पाठ्यक्रम के लिए अच्छी कॉलेज का चयन कर सकते है।

Rajasthan PTET College List 2024

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का परिणाम 4 जुलाई को जारी कर दिया गया था। जिसके बाद उमीदवार कॉलेज के लिए काउंसलिंग करवाने जा रहे है। जिन उमीदवारो ने यह एग्जाम दी है वे सभी अपनी राजस्थान पीटीईटी कॉलेज लिस्ट 2024 को तलाश करने में लगे हुए है यहां पर आप को राजस्थान पीटीईटी 2 ईयर बीएड कॉलेज लिस्ट और राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर बीए बीएड/ बीएससी बीएड कॉलेज लिस्ट 2024 की सूचि देखने को मिल जाएगी।

राजस्थान पीटीईटी का एग्जाम 9 जून 2024 को सुबह 11:00 से 2:00 तक आयोजित किया गया था। और अब राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग कैलेंडर के अनुसार 6 जुलाई से लेकर 12 जुलाई 2024 उमीदवार काउंसलिंग के लिए कॉलेज वाइज फॉर्म भर सकते है। सभी उमीदवार जो काउंसलिंग से पहले कॉलेज देखना चाहते है वे डायरेक्ट वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की दी हुई आधिकारिक लिंक से देख सकते है।

Rajasthan PTET College List 2024
Rajasthan PTET College List 2024

Rajasthan PTET Counselling 2024 Important Date

Date of commencement for Counselling Registration and fee (5000) Submission06-07-2024
To
12-07-2024
College Choice Filling : (Time: 11:59 PM)07-07-2024
To
14-07-2024
Allotment After First Counselling17-07-2024
Admission fee (22000) Submission After First Counselling17-07-2024
To
23-07-2024
Reporting in College After Counselling17-07-2024
To
26-07-2024
Apply for Upward Movement After College Reporting19-07-2024
To
27-07-2024
College Allotment After Upward Movement28-07-2024
Reporting in College After Upward Movement and Waiting Students29-07-2024
To
30-07-2024

PTET College List 2024 चेक करने की सम्पूर्ण प्रोसेस

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग के लिए पीटीईटी कॉलेज लिस्ट 2024 को 8 जुलाई को जारी कर दिया गया है जिस को आप निचे दी हुई प्रोसेस की मदद से देख सकते है।

राजस्थान पीटीईटी कॉलेज लिस्ट 2024 को देखने के लिए पहले तो दी हुई VMOU की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। जिसके बाद आप को अपने कोर्स के लिंक का चयन कर लेना है।

अब आप को यहां पर पीटीईटी स्टूडेंट के बॉक्स का लिंक दिखाई देगा। यहां पर कॉलेज लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आगे आप को अपने जिले का TAB खोलना होगा।

विधार्थी को काउन्सलिंग के सभी कॉलेज की लिस्ट देखने को मिल जाएगी जिस में आप अपना एडमिशन लेना चाहते है।

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग कॉलेज लिस्ट 2024 पीडीऍफ़ फाइल नाम वाइज

Name Wise ListClick Here
Home PageClick Here

Leave a Comment