Rajasthan PTET Counselling Form 2024 – राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग फॉर्म 2024 का इंतजार करने में लगे हुए सभी विधार्थियो को इसकी ऑफिसियल सुचना डायरेक्ट ptetvmou2024.com पर देखने को मिल जाएगी। जो छात्र और छात्राये राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद काउंसलिंग करवाने के लिए तैयार है, उन सभी को यहां पर PTET Counselling Form 2024 से जुडी हुई सुचना उपलब्द करवा दी गई है।
Latest Update – राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग कैलेंडर को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उमीदवार अपने स्कोर कार्ड की मदद से अब 6 जुलाई से काउंसलिंग करवा सकते है। PTET काउंसलिंग फीस जमा करवाने की तिथि 12 जुलाई है।
Rajasthan PTET Counselling Form 2024
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के परिणाम को 4 जुलाई को जारी किया गया था। उमीदवार जो एग्जाम में शामिल हुए है वे सभी अपने स्कोर कार्ड को चेक कर चुके है और समय राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2024 के फॉर्म शुरू होने की तलाश करने में लगे हुए है। उमीदवारो का अब इंतजार पूरा होने जा रहा है। क्युकी एग्जाम विभाग के द्वारा अब काउंसलिंग के लिए सुचना जारी करेगा जो आप को निचे दी हुई लिंक पर देखने को मिल जाएगी।
परीक्षा विभाग वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा के द्वारा राज्य के उमीदवारो के लिए राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2024 का आयोजन 9 जून को किया था। जिस का परिणाम जारी होने के बाद अब उमीदवार कॉलेज अलॉट के लिए काउंसलिंग करवा सकते है। राजस्थान पीटीईटी परिणाम के बाद एग्जाम में शामिल हो चुके सभी उमीदवारो के लिए अब जुलाई माह से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किये जायेगे।
PTET Counselling Form 2024 Date
Authority Name | Vardhman Mahavir Open University (VMOU) |
Test Name | Pre-Teacher Education Test |
Exam | Entrance Exam |
Course | B.Ed/ BA B.Ed/ B.Sc B.Ed |
Exam Date | 9 June 2024 |
Result Date | 4 July 2024 |
Counselling Form Date | 6 July 2024 |
official Website | www.ptetvmou2024.com |
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2024 के फॉर्म कब शुरू होंगे, जानिये लास्ट तिथि
बहुत से विधर्थियो के द्वारा राजस्थान PTET एग्जाम को चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड कोर्स और दो वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश लेने के लिए दिया है । उन सभी को अब काउंसलिंग करवानी बहुत जरूरी है। ऑफिसियल वेबसाइट पर अब राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2024 के फॉर्म 6 जुलाई माह में शुरू किये जाने वाले है। जिन अभियर्थी को काउंसलिंग तिथि का इंतजार है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर www.ptetvmou2024.com पर काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल देख सकते है।
How to Apply Rajasthan PTET Counselling Form 2024
राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए काउंसलिंग 2024 करवाने वाले उमीदवारो को सबसे पहले काउंसलिंग फॉर्म के नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा और उस को ध्यान से देख लेना है।
अब आप ऑफिसियल लिंक पर जायेगे और उस में अपने कोर्स के लिंक का चयन कर लेगे। आगे अब पीटीईटी काउंसलिंग 2024 के फॉर्म की प्रोसेस को पूरा कर ले।
इसके बाद आप अंत में अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करेंगे और फॉर्म फीस को जमा करेंगे। इतना करने के बाद अपने फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड करे।
Rajasthan PTET Counselling Form 2024 link
उमीदवारो को इस पेज में राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग फॉर्म 2024 से जुडी हुई अपडेट सुचना उपलब्द करवा दी गई है। किसी भी उमीदवार का कोई राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट काउंसलिंग 2024 से लेकर कोई सवाल है तो कमेंट कर पूछ सकते है। हम उमीद्द करते है की आप को सम्पूर्ण जानकारी यहां freeresult.org पर देखने को मिल गई होगी।