Rajasthan BSc Nursing Counselling 2024 – राजस्थान बीएसी नर्सिंग काउंसलिंग फॉर्म की तलाश करने में लगे हुए अभियर्थी यहां पर इससे जुडी हुई सभी अपडेट सुचना चेक कर सकते है। जिन उमीदवारो के द्वारा इस वर्ष 2024 में राजस्थान बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम को दिया है। वे अब काउंसलिंग करवा सकते है। राजस्थान बीएसी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम काउंसलिंग फॉर्म 2024 को जानने के लिए अन्य डिटेल्स निचे देख सकते है।
Latest Update – RUHS बीएसी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2024 काउंसलिंग एडमिशन फॉर्म प्रोसेस को जल्द ही सितम्बर माह में शुरू की जाएगी। अन्य ऑफिसियल न्यूज़ के लिए आप हमारी टीम के साथ जुड़े रह सकते है।
Rajasthan BSc Nursing Counselling 2024
जिन सभी योग्य और काबिल उमीदवारो के द्वारा राजस्थान बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा दिय गया है। उन सभी के लिए एग्जाम स्कोर कार्ड जारी किया जा चूका है। अब आगे राज्य में संचालित सभी नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए पहले काउन्सलिंग करवाई जाएगी। जिन अभियर्थी के द्वारा Rajasthan BSc Nursing Counselling 2024 करवाई जाती है। उन को आगे स्कोर कार्ड के आधार पर कॉलेज अलॉट किये जायेगे।
राजस्थान बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया गया था। जिस के बाद परिणाम 5 सितम्बर को रिलीज किया गया था। उमीदवारो के द्वारा एग्जाम परिणाम देखने के बाद अब राजस्थान बीएसी नर्सिंग काउंसलिंग 2024 का इंतजार किया जा रहा है। अभियर्थी की काउंसलिंग से लेकर खोज यहां पर पूरी होने वाली है। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) की ओर से बीएससी नर्सिंग प्रवेश काउंसलिंग शुरू की जाएगी।
www.ruhsraj.org BSc Nursing counselling 2024
Exam Department | Rajasthan University Of Health Sciences |
Examination | RUHS BSc Nursing Entrance Exam |
Test Name | Admission Entrance Test |
Year | 2024 |
State | Rajasthan |
Exam date | 11 August 2024 |
Rajasthan BSc Nursing Result 2024 Released Date | 5 September 2024 |
Counselling Form | September 2024 (Update) |
Post Category | Counselling |
Official Website | www.ruhsraj.org |
राजस्थान बीएसी नर्सिंग काउंसलिंग 2024
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) की ओर से रिजल्ट जारी करने के बाद अब सितम्बर माह में ही काउंसिलिंग शेड्यूल जारी करेगा। काउंसिलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को तय तिथियों में काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेकर प्रवेश की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। उम्मीदवारों की रैंक के अनुसार ही राज्यभर के संस्थानों में छात्रों को सीट आवंटित की जाएगी। अभियर्थी ज्यादा और अधिक सुचना के लिए डायरेक्ट आरयूएचएस की ऑफिशियल वेबसाइट ruhsraj.org या डायरेक्ट पोर्टल bscnursing2024.com पर जाकर चेक कर सकते है।
RUHS BSc Nursing Counselling 2024 Documents Details
- उमीदवार का एडमिट कार्ड
- एग्जाम स्कोर कार्ड (रिजल्ट)
- अभियर्थी का 10th और 12th का मार्कशीट
- कोई भी फोटो युक्त ID प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
- काउंसलिंग फॉर्म फीस
How to check Rajasthan BSc Nursing Counselling 2024
इसके लिए पहले तो उमीदवार को दी हुई डायरेक्ट आधिकारिक लिंक bscnursing2024.com पर जाना होगा। जिस के बाद सीधा होम पेज देखने को मिल जायेगा।
यहां पर परीक्षार्थी को RUHS BSc Nursing 2024 काउंसिलिंग शेड्यूल देखने को मिल जायेगा। इससे पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड करेंगे।
आगे अब कैंडिडेट को राजस्थान बीएसी नर्सिंग काउंसलिंग 2024 शेड्यूल की सम्पूर्ण डिटेल्स देखने को मिल जाएगी।
Important link For Rajasthan BSc Nursing 2024 Counselling Form
Official Website | Click Here |
Home Page | www.freeresult.org |
निष्कर्ष – उमीदवारो को इस पेज में राजस्थान बीएसी नर्सिंग काउंसलिंग 2024 से जुडी हुई अपडेट सुचना उपलब्द करवा दी गई है। किसी भी उमीदवार का कोई Rajasthan BSc Nursing 2024 Counselling और अन्य सुचना से लेकर कोई सवाल है तो कमेंट कर पूछ सकते है। हम उमीद्द करते है की आप को सम्पूर्ण जानकारी यहां www.freeresult.org पर देखने को मिल गई होगी।